हसनपुर: हसनपुर बाजार में भाई-बहन के अटूट प्रेम का पर्व, सामा-चकेवा शुरू
समस्तीपुर जिले के हसनपुर प्रखंड में छठ पर्व के समापन के साथ ही मिथिला का लोक पर्व सामा-चकेवा धूमधाम से शुरू हो गया। कार्तिक शुक्ल पक्ष सप्तमी से पूर्णिमा तक चलने वाले इस पर्व में महिलाएं सामूहिक रूप से गीत गाती हैं। भाई-बहन के स्नेह का प्रतीक यह पर्व ग्रामीण अंचलों में उत्साहपूर्वक मनाया जा रहा है।