डुमरी: निमियाघाट के पुरुषार्थ तीर्थ में 57 पिच्छीधारी संतों की आहार-चर्या संपन्न हुई
Dumri, Giridih | Nov 25, 2025 मंगलवार को 57 जैन पिच्छीधारी संतों की आहार-चर्या निमियाघाट के पुरुषार्थ तीर्थ में संपन्न हुई।जानकारी अपराह्न करीब 6 बजे दी।कुल 57 पिच्छीधारी साधु-साध्वियों ने चातुर्मास समाप्ति के बाद पिच्छी परिवर्तन, सामूहिक पर्वत वंदना एवं सिद्धचक्र विधान जैसे धार्मिक अनुष्ठानों के पश्चात श्री सम्मेद शिखरजी की पैदल परिक्रमा प्रारंभ की।इस क्रम में आहार चर्या हुई।