आगर: हाईकोर्ट के आदेश के बाद नलखेड़ा में मां बगलामुखी मंदिर की बेशकीमती जमीन से अतिक्रमण हटाया गया: कलेक्टर
आगर कलेक्टर प्रीति यादव ने शनिवार सुबह 11 बजे आगर जिला मुख्यालय पर मीडिया से चर्चा में बताया कि “हाई कोर्ट के आदेश के पालन में नलखेड़ा स्थित मां बगलामुखी मंदिर की जमीन पर किए गए सभी अतिक्रमण आज पूरी तरह हटाए गए हैं। यह जमीन मंदिर ट्रस्ट की वैध संपत्ति है, इसलिए प्रशासन का दायित्व था कि इसे अवैध कब्जों से मुक्त कराया जाए।