सारवां: सारवां थाने में सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोपी को महतोडीह से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया
Sarwan, Deoghar | Nov 20, 2025 सारवां थाने में दर्ज मामले के नाम जद आरोपित को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार करने के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य जांच व कॉविड जांच करवाने के बाद जेल भेज दिया बताया गया कि सरकारी कार्य में बाधा सहित अन्य आरोपो के तहत थाने में मामला दर्ज था जिसका यह नामजद आरोपित थे।