रतनगढ़: शादी समारोह में शामिल होने के लिए शिक्षा मंत्री मदन दिलावर रतनगढ़ पहुंचे
रतनगढ निवासी एंव रतनगढ़ तहसील की पहली महिला सब इंस्पेक्टर नेहा मंडार पुत्री सुगनचंद मंडार की शादी समारोह में शामिल होने के लिए। रविवार को शिक्षा मंत्री मदन दिलावर रतनगढ आये। कानजी गेस्ट हाउस में उनका भव्य स्वागत अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम में पूर्व विधायक अभिनेश महर्षि एंव अन्य मौजूद थे।