जावरा: असावती ताल रोड चंबल नदी पुलिया पर ट्रक फंसा, जेसीबी से निकाला गया
Jaora, Ratlam | Nov 5, 2025 असावती दिनांक 5 नवंबर सुबह 9:00 बजे सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें असावती ताल रोड स्थित चंबल नदी में पुलिया के पानी तेज बहाव के चलते एक लापरवाह ट्रक चालक ने ट्रक निकालने की कोशिश की तो बीच पुलिया पर गड्ढे में पहिया फस गया जिसे बड़ी मुश्किल से जेसीबी से निकला हादसा होते-होते बचा बता दे की यहां नवीन पुलिया निर्माण का कार्य सन 2016 सेअटका है ।