पीपलू: नानेर-जवाली मार्ग सहोदरा नदी पर बना रपट क्षतिग्रस्त जान जोखिम में डालकर निकल रहे हैं वाहन सवार
#jansamasya
Peeplu, Tonk | Sep 17, 2025 पीपलू उपखंड क्षेत्र नानेर-जवाली मार्ग पर स्थित सहोदरा नदी रपट गत दिनों अतिवृष्टि के चलते नदी के तेज बहाव से पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। पूर्व सरपंच सुरेश यादव, जीतराम यादव,मुनीम खां ,ओमप्रकाश,महबूब लोहार ने बुधवार को बताया की रपट करीब 2 साल से क्षतिग्रस्त है।