लखीमपुर: लहरपुर-खीरी मार्ग पर मरखापुर मोड़ के पास चलती कार बनी आग का गोला, कार सवार बाल-बाल बचे
लखीमपुर खीरी जिले के लहरपुर-खीरी मार्ग पर स्थित मरखापुर मोड़ के पास बीती देर रात एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। चलती कार में अचानक भीषण आग लग गई, देखते ही देखते पूरी कार आग के गोले में तब्दील हो गई। कार में सवार रामलखन गुप्ता पुत्र सत्तन और वंश गुप्ता पुत्र सुरेश गुप्ता, दोनों निवासी मोहल्ला बाजार खीरी, ने हिम्मत दिखाते हुए चलती कार से कूद कर जान बचाई है।