हसनपुर: श्री झारखंड महादेव शिव मंदिर एवं बाबा खाटू श्याम धाम में गूंजी सामूहिक आरती की गूंज
हसनपुर नगर स्थित प्राचीन शिवाला परिसर में मंगलवार की संध्या भक्तिभाव से सराबोर दृश्य देखने को मिला। यहाँ स्थित प्राचीन श्री झारखंड महादेव शिव मंदिर में पंडित सतबीर गिरी एवं पंडित पप्पू गिरी तथा भक्त संदीप अग्रवाल के साथ भारी संख्या में उपस्थित शिव भक्तों ने सामूहिक आरती उतारी।