नीमच नगर: नीमच मंडी में पोस्ता के भाव में जबरदस्त तेजी, ₹2 लाख तक बिका, 600 कट्टे पोस्ता की हुई आवक
मध्य प्रदेश की नीमच कृषि उपज मंडी में शुक्रवार को पोस्ता दाना की बंपर आवक के बीच भावों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली और अधिकतम बोली ₹2,00,000 प्रति क्विंटल तक पहुंच गई। मंडी निरीक्षक समीर दास ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया कि शुक्रवार को लगभग 600 कट्टे पोस्ता की आवक रही, जिसमें से तीन किसानों के बेहतरीन पोस्ता को ₹2,00,000 प्रति क्विंटल का भाव मिला।