महेशपुर: महेशपुर-रोलाग्राम में सरकारी चापाकल पर अवैध कब्जा, पुलिस ने रोका
महेशपुर अंचल कार्यालय क्षेत्र के रोलाग्राम हाईस्कूल टोला में अनवर मियां के घर के सामने सरकारी चापाकल पर अनवर मियां के द्वारा निजी मोटर लगाते हुए चार दिवारी कर अवैध कब्जा के मामले में ग्रामीण मुबारक करीम,तस्लीमुद्दीन अंसारी, अजीमुद्दीन अंसारी, तबीब मियां, जियाउल अंसारी, अनारुल शेख,हाफिलुज सहित अन्य ने महेशपुर बीडीओ व थाना प्रभारी के नाम पर लिखित शिकायत की थी.