जसराना: नगला छत्तु तिराहा से उपद्रव करने वाले 6 आरोपियों को एका पुलिस ने किया गिरफ्तार
थाना एका पुलिस ने नगला छत्तु में उपद्रव करने वाले छह आरोपियों को नगला छत्तु तिराहे से गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों ने अपने नाम रमन, जीतू, सुरेंद्र, राजेश, संदीप और शैलेंद्र निवासीगण नगला छत्तु थाना एका बताया है।