बोडला: बोड़ला नगर पहुंचकर कलेक्टर गोपाल वर्मा ने एसआईआर कार्य का किया निरीक्षण
कबीरधाम कलेक्टर गोपाल वर्मा ने आज बोड़ला नगर पहुंचकर SIR का विशेष गहन पुनरीक्षण किया और कार्य की समीक्षा की। उन्होंने बोड़ला नगर में बीएलओ टीमों से मुलाकात कर प्रगणन फॉर्म कलेक्शन, घर-घर सत्यापन और डिजिटाइजेशन की प्रगति की गहन समीक्षा किया इस दौरान बोड़ला sdm सागर सिंह, बोड़ला तहसीलदार राजश्री पाण्डेय और बोड़ला नगर पालिका अधिकारी योगेश साहू सहित अन्य अधिकारी उपस