पदमपुर: 63 एलएनपी में करंट लगने से किसान की मौत, मामला प्रशासन और किसानों के बीच हुई वार्ता
पदमपुर के 63LNP में करंट लगने से किसान की मौत मामले में 24 घंटे बाद प्रशासन और किसानों के वार्ता सफल हुई। जिसके बाद किसानों के द्वारा मौके से शव को उठाया गया। घमुडवाली थाना प्रभारी ने बताया की रविवार को करंट लगने से किस की मौत हो गई थी जिसके बाद परिजन किसान शव के साथ मुआवजे की मांग को लेकर धरने पर बैठ गये सोमवार को दोपहर 2:00 बजे वार्ता में सहमति बनी।