बिथान: आधार कार्ड बनाने में अनियमितता से लोगों को हो रही परेशानी #jansamasya
रोसड़ा अनुमंडल क्षेत्र के हसनपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित आधार केंद्र पर ग्रामीण क्षेत्र से आधार कार्ड बनाने आए लोगों को काफी परेशानी हो रही। सोमवार को समय करीब 3:00 बजे लोगों ने बताया कि समय से आधार सेंटर नहीं खुलता है वहीं आधार बनाने के लिए200 रुपए की मांग की जाती है।