हमीरपुर के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता डा पुष्पेन्द्र वर्मा ने सर्किट हाउस में आयोजित पत्रकार वार्ता में भाजपा सदर विधायक को खरी खोटी सुनाते हुए करारा जबाव दिया है। डा पुष्पेन्द्र वर्मा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी कोछोड कर गए नहले को बीजेपी में कुछ दहले मिल गए है और अब उन्हें राजनीतिक मंच नही मिल पा रहा है और सामाजिक संस्थओं के नाम रप जनता को बरगलाने का काम कर रहे।