गांव ऊपरवाडा में प्यार में नाकामी से प्रताड़ित युवक ने मौत से पहले बनाया वीडियो
ऊपरवाडा में राहुल नामक युवक द्वारा प्रेम में मिली नाकामी से प्रताड़ित होकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली गई,युवक राहुल निवासी गांव ऊपरवाडा द्वारा मौत से पहले मिले धोखे का वीडियो वायरल किया,राहुल द्वारा रविवार फांसी लगा ली परिजनों को पता लगने पर भाई अर्जुन द्वारा पिपलोदा इसको सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा बना मर्ग कायम किया,सभी पहलुओं पर जाँच जारी।