दरियापुर: दरियापुर में बारिश से धान की फसल बर्बाद, जिला परिषद सदस्य ने प्रशासन से मुआवज़े की मांग की
Dariapur, Saran | Nov 10, 2025 सोमवार को2बजे दरियापुर प्रखंड क्षेत्र के खानपुर,बेला,कककरहट,मुजौना पंचायत के किसानों के फसल क्षति की सूचना पर पहुंच जिला परिषद सदस्य करुणेश सिंह उर्फ गुड्डू सिंह ने खेतों का किया मुआयना।बताया धान की फसल पूरी तरह से नष्ट हो गई है।आगे रवि,मक्का आदि की फसलों की बुनाई में भी कठिनाई होगी।प्रशासन से किसानों की हुई क्षति का जांच कर उचित सहयोग करने का आवेदन देकर गुह