पाली: ट्रांसपोर्ट नगर थाना पुलिस ने अवैध हथियार परिवहन के खिलाफ की बड़ी कार्रवाई, अवैध पिस्टल के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार
Pali, Pali | Nov 27, 2025 ट्रांसपोर्ट नगर थाना पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिलने के बाद टीम का गठन किया। पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए शातीर अभियुक्त राईको का बास नया गांव नरपत के कब्जे से एक अवैध पिस्टल व परिवहन में प्रयुक्त बोलेरो केम्पर बरामद कर अभियुक्त नरपत को किया गिरफतार। पाली पुलिस द्वारा ऑपरेशन गुप्त के तहत भविष्य में भी निरन्तर की जायेगी कार्यवाही।