मढ़ौरा: नौतन में आपसी विवाद में हुई मारपीट, युवक घायल
Marhaura, Saran | Sep 17, 2025 थानाक्षेत्र के नौतन में आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट में एक युवक बुरी तरह घायल हो गया जिसका मढ़ौरा अनुमंडल अस्पताल में बुधवार की दोपहर एक बजे इलाज कराया गया। चिकित्सक ने बताया कि घायल युवक नौतन निवासी जसवंत कुमार सिंह है जिसके बायें पैर में भाला या नोखदार हथियार से हमला किया गया है घटना के संबंध में पुलिस जांच में जुट गयी है।