कन्नौज: कन्नौज शहर के मकरंद नगर क्षेत्र के विद्युत विभाग में मनाई गई विश्वकर्मा जयंती, हवन पूजन के साथ बांटा गया प्रसाद
कन्नौज शहर के मकरंद नगर क्षेत्र के विद्युत विभाग में आज बुधवार को विश्वकर्मा जयंती को धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना करते हुए उनका आवाहन किया गया और हवन पूजन के साथ बांटा गया प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर मौजूद आचार्य पंडित घनश्याम तिवारी ने मंत्रोच्चारण के साथ भगवान विश्वकर्मा पूजन को सम्पन्न कराया।