करतला: कोरबा के ये जंगल जुआ से गुलजार हो रहे हैं
Kartala, Korba | Nov 7, 2025 कोरबा जिले का ग्रामीण जंगली क्षेत्र इन दिनों जुआड़ियों के लिए किसी स्वर्ग से कम साबित नहीं हो रहा है। खुलेआम चल रहे जुआ ने न सिर्फ क्षेत्र का सामाजिक माहौल बिगाड़ दिया है बल्कि कार्यशैली और तकनीकी टीम पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। सूत्रों के अनुसार ग्राम गोढ़ील, जंगल व चाकामार, कोरकोमा जंगल में बड़ी मात्रा में जुआ होने की पुख्ता जानकारी मिल रही है। नाम न छापने क