परैया: परैया डाकबंगला में गुरुआ विधायक ने BLA के प्रशिक्षण को संबोधित किया, प्रमुख व सरपंच सहित कई प्रतिनिधि उपस्थित रहे
Paraiya, Gaya | Sep 16, 2025 परैया डाकबंगला में मंगलवार दोपहर 2 बजे राजद की ओर से BLA के प्रशिक्षण का आयोजन हुआ। जिसका मुख्य उद्देश्य संगठन को बूथ स्तर से लेकर गांव और कस्बों तक मजबूत बनाना था। बैठक में प्रत्येक बूथ पर 15 सदस्यों की समिति गठित करने की घोषणा की गई और कार्यकर्ताओं को इन्हें सक्रिय बनाने के लिए उत्साहित किया गया। मुसलाधार बारिश के बिच सेकडों कार्यकर्ता प्रशिक्षण में जुटे।