ऊंचाहार: जलालपुर इटौरा बुजुर्ग गाँव में महिला के साथ मारपीट का मामला, ससुराल वालों पर दर्ज हुआ केस
ऊँचाहार कोतवाली क्षेत्र के जलालपुर इटौरा बुजुर्ग गाँव की अर्चना ने बताया कि, चार वर्ष पूर्व उसकी शादी पवन के साथ हुई थी।आरोप है कि शादी के दो साल बीतने के बाद पति व ससुरालीजनों द्वारा उसे प्रताड़ित किया जाने लगा और उसके साथ मारपीट की जाने लगी।महिला ने कोतवाली पुलिस को मामले की तहरीर दी थी।बुधवार को पुलिस ने ससुरालीजनों के विरुद्ध मामला दर्ज किया है।