पाली: भाकरीवाला गांव के निकट तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक सवार को टक्कर मारी, घायल को बांगड़ हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया
Pali, Pali | Sep 16, 2025 घटना जिले के रोहट थाना क्षेत्र के भाकरीवाला गांव की है। हादसे में युवक के पैर की हड्डी टूट गई। इसके साथ ही चेहरे पर भी चोट आई। युवक का बांगड़ हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। हादसे में बाइक सवार हेमाराम उछल कर नीचे गिरा। इसमें उसके एक पैर की हड्डी टूट गई और चेहरे पर भी चोटें आई। इलाज के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया। जहां उसका उपचार जारी है।