ठाकुरद्वारा: भोजपुर क्षेत्र में सुसाइड करने से पहले मां से बोला- मेरी मासूम बेटियों का पापा कहां चले गए
मौत की खबर मिलने के बाद से घर में रिश्तेदार जुटे हैं। वे सर्वेश सिंह की पत्नी को सांत्वना दे रहे हैं। पत्नी बार-बार बेसुध हो जा रही है। बड़ी बेटी कनिष्का (10 साल) को तो एहसास है कि उसके पिता अब कभी लौटकर नहीं आएंगे। लेकिन छोटी बेटियां माही (7 साल), रुही (5 साल) और नैंसी (डेढ़ साल) बार-बार मां से सवाल करती हैं.. पापा कहां गए हैं.. वो कब लौटकर आएंगे।