कोल: जिले में 6 दिसंबर को लेकर अलर्ट लागू, ASP ने पुलिस व RAF के साथ कोतवाली क्षेत्र में किया पैदल मार्च
Koil, Aligarh | Dec 6, 2025 जिले में 6 दिसंबर को लेकर अलर्ट लागू है। 6 दिसंबर को लेकर एएसपी मयंक पाठक ने पुलिस बल और RAF के साथ संवेदनशील क्षेत्र कोतवाली नगर में पैदल मार्च किया। इस दौरान शनिवार को क्षेत्र में पैदल मार्च करते हुए आमजन को सुरक्षा का एहसास दिलाया और संदिग्ध व्यक्तियों को भी चेक किया है।