खरगौन: बालसमुद में मिनी ट्रक और पिकअप की भीषण टक्कर, दोनों चालकों की मौके पर ही मौत
खरगोन। गुरुवार सुबह 10 बजे खरगोन-इंदौर मार्ग पर ग्राम बालसमुद के पास पेट्रोल पंप के सामने मिनी ट्रक और सब्जियों से भरी पिकअप की आमने-सामने भीषण भिड़ंत हो गई। हादसे में दोनों चालकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मिनी ट्रक में सवार सात में से कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए। मृतकों में ट्रक चालक दिनेश भालसे (42) निवासी जीरभार, धरमपुरी शामिल है।