मुरैना नगर: मुरैना कलेक्टर जांगिड़ का बड़ा फैसला, नगरीय क्षेत्रों के भूमिहीनों को पट्टा दिलाने के लिए जिले भर में होगा सर्वे
मुरैना कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड़ ने नगरीय क्षेत्रों के भूमिहीन व्यक्तियों को पट्टे दिलाने हेतु बड़े सर्वे अभियान की शुरुआत कर दी है। विभिन्न नगरीय निकायों के लिए एसडीएम और डिप्टी कलेक्टरों को प्राधिकृत अधिकारी नियुक्त कर समय-सीमा में नजरी नक्शे तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं।सर्वे के आधार पर बनी प्रारंभिक सूची 15 दिसंबर 2025 को प्रकाशित होगी।