बदनावर: लाश को कंधे पर उठाकर डेढ़ किलोमीटर तक पैदल चले, लोगों ने किया सड़क जाम
Badnawar, Dhar | Nov 7, 2025 बदनावर-शुकवार को सिविल अस्पताल से बदनावर चौपाटी तक डेढ़ किलोमीटर पैदल कंधे पर लाश उठाकर रोड जाम करने निकल पड़े ससुराल पक्ष के लोग।बदनावर पुलिस को जैसे ही सूचना मिली बदनावर टीआई अमित सिंह कुशवाह भी पहुंच गए परिजनों को समझाइए देकर लाश को छुड़ाने का प्रयास किया लेकिन ससुराल पक्ष के लोग मृतक व्यक्ति को छोड़ने को तैयार नहीं थे अंततः वे महू नीमच फोरलेन बदनावर च