मैनपाट: नर्मदापुर में छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस पर स्कूली बच्चों ने मानव श्रृंखला बनाकर मनाया राज्योत्सव
मिली जानकारी अनुसार आज दिन शनिवार समय 12 बजे मैनपाट विकास खंड के नर्मदापुर में धूमधाम से मनाया गया 1 नवंबर छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस वही स्कूली बच्चों ने बड़ी संख्या में मानव श्रृंखला बना 25 लिख कर मनाया राज्योत्सव जहा बच्चो द्वारा राज्य गीत गा कर कार्यक्रम की शुरुआत किए वही पूरे क्षेत्र में आज राज्योत्सव मनाया जा रहा जिसमे आज नर्मदापुर के स्कूली बच्चो ने