मुशहरी: मवेशी कारोबारी से लूट करने वाला एक बदमाश गिरफ्तार
औराई इलाके में मवेशी ब्यवसाई से हुई लूट मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है..एक बदमाश को गिरफ्तार किया है.. लाखों रुपये लूटने वाले वाहन चालक निकला. छोटकी सिमरी पुल के पास मवेशी खरीद बिक्री कर लौट रहे ब्यवसाई महेश से बाइक सवार अपराधियो हथियार के बल तीन लाख 66 हजार नगद,मोबाइल आधार कार्ड लूट ली थी..एसपी ग्रामीण राजेश सिंह प्रभाकर ने मंगलवार दोपहर चार बजे बताया