तिलोई: RGNAU दीक्षांत समारोह से पहले आयोजित की गई प्रेसवार्ता
Tiloi, Amethi | Dec 1, 2025 सोमवार शाम करीब पांच बजे राजीव गांधी राष्ट्रीय विमानन विश्वविद्यालय ने दीक्षांत समारोह से पूर्व प्रेस मीट आयोजित की। कुलपति डॉ. भृगु नाथ सिंह ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री होंगे। इस वर्ष BMS के 43 और PGDAO के 15 छात्रों को उपाधियाँ मिलेंगी।