शाहनगर: तिंदुनी के राजनगर में फन फैलाकर खड़ा हुआ नाग, रेस्क्यू बना कौतूहल का केंद्र
तिंदुनी के राजनगर मोहल्ले में बुधवार सुबह करीब 10 बजे अफरा-तफरी मच गई, जब एक ब्लैक कोबरा आदिवासी बस्ती की झोपड़पट्टियों में घुस आया। स्थानीय लोगों ने तुरंत सर्प मित्र को सूचना दी।सूचना मिलते ही सर्प मित्र मौके पर पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद कोबरा को सुरक्षित रेस्क्यू किया। इसके बाद सांप को जंगल में छोड़ा गया।