जमुई: महिसौड़ी रोड में महिला गिरोह ने चांदी से भरा थैला काटा, चार पायल, बिछिया सहित 40 हजार से अधिक का सामान चोरी
Jamui, Jamui | Nov 1, 2025 जमुई में सक्रिय महिला चोर गिरोह ने एक महिला को निशाना बनाया है। शनिवार 12 बजे दौलतपुर गांव की सपना देवी के चांदी से भरे थैले को काटकर चार पायल और बिछिया सहित 40 हजार रुपये से अधिक का सामान चुरा लिया गया।