कोटा: बेलगहना-खोंगसरा मार्ग पर ग्राम रिगरिगा के पास स्कूटी गाय से टकराई, चालक गंभीर रूप से घायल
Kota, Bilaspur | Oct 30, 2025 बेलगहना खोंगसरा मुख्य मार्ग के ग्रा रिगरिगा के पास स्कूटी सवार 55 वर्ष व्यक्ति सड़क पार कर रही गाय से टकराकर घायल हो गया।राह से गुजर रहे बेलगहना पत्रकार संघ के लोग एवं ग्रामीणों की मदद से घायल को इलाज हेतु नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र टेंगनमाड़ा भेजवाया गया। ग्रामीणों ने बताया कि घायल व्यक्ति ग्रा करवा निवासी है। हादसे में सोल्ड स्कूटी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई