रामगढ़ पचवारा: लालसोट विधायक ने कहा कि तत्कालीन शिक्षा मंत्री ने परिवार के लोगों को IAS व RAS बना लिया, रीट का पेपर अखबार की तरह बेचा
लालसोट विधायक रामबिलास मीना ने कहा कि तत्कालीन शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा आज वोट चोरी की बात करते है। जरा वे अपने गिरबान में झांककर देखे कि चोर कौन है। तत्कालीन शिक्षा मंत्री ने अपने परिवार के लोगों को आइएएस व आरएएस बना लिए, वहीं अपने क्षेत्र में रीट परीक्षा का पेपर ऐसे बेचा जैसे कोई साइकिल पर अखबार बांट रहा हो। ऐसे लोग आज वोट चोरी की बात कर रहे है।