कोईलवर: गिधा में ‘अलका सिलाई सह पढ़ाई केंद्र’ का शुभारंभ, बच्चियों को मिलेगा हुनर और शिक्षा
बुधवार की दोपहर 1:00 के करीब कोईलवर के गीधा पूर्वी महादलित टोला में नई आशा द्वारा अलका सिलाई सह पढ़ाई केंद्र की शुरुआत हुई। उद्घाटन न्यूज़ पिंच के फाउंडिंग एडिटर अभिनव पांडेय ने किया। उन्होंने कहा कि केंद्र में वंचित समुदाय की बच्चियों और महिलाओं को सिलाई प्रशिक्षण के साथ बुनियादी पढ़ाई भी कराई जाएगी। कार्यक्रम में बच्चियों को फॉर्मल ड्रेस और सॉल्व दिए गए।