गोलमुरी-सह-जुगसलाई: जुगसलाई में स्कूटी सवार दो लोगों पर युवकों का हमला, दोनों घायल
जुगसलाई थाना अंतर्गत रामटेकरी रोड के निकट स्कूटी सवार 2 लोगों को 15 से 20 युवको ने मारकर घायल कर दिया। बुधवार 6:00 मिली जानकारी से जानकारी मिलते ही जुगसलाई पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया और जांच पड़ताल में जुड़ गई। जुगसलाई निवासी तपस कुमार अपने कर्मचारी मनीष यादव के साथ जुगसलाई रामटेकरी रोड होते हुए नया बाजार की ओर जा रहे थे।