मड़ावरा: रनगांव में तेज रफ्तार बाइक से गिरकर युवती घायल हुई
रनगांव में मंगलवार की शाम करीब 7 बजे तेज रफ्तार बाइक से गिरकर एक युवती घायल हो गई। बाइक युवती का पति चला रहा था इस घटना की पति को जानकारी नहीं चली और बाइक से पति अपने घर की ओर चला गया। इसके बाद डायल112 के सहयोग से108 एम्बुलेंस द्वारा युवती को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मड़ावरा में लाया गया।