करछना: साधु कुटी चौराहे के पास बस की चपेट में आने से स्कूटी सवार युवक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
यमुनापार क्षेत्र के करछना थाना अंतर्गत साधुकुटी चौराहा के पास बृहस्पतिवार को बस की चपेट में आने से स्कूटी सवार युवक रोकड़ी गांव निवासी 25 वर्षीय समीर पटेल पुत्र करम सिंह की मौत हो गई। सूचना होने पर करछना थाना की पुलिस के साथ मृतक के घर वाले मौके पर पहुंचें। इसके बाद पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेजते हुए जांच में जुट गई है।