डूंगरपुर: सदर थाना पुलिस ने ऑपरेशन सुदर्शनचक्र अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए दो वर्ष से फरार एक स्थायी वारंटी को किया गिरफ्तार
सदर थाना पुलिस ने ऑपरेशन सुदर्शन चक्र अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए दो वर्ष से फरार चल रहे एक स्थायी वारंटी को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी ने बताया कि पुलिस महानिरीक्षक, उदयपुर रेंज के निर्देशानुसार वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में सदर थाना क्षेत्र में एक विशेष टीम का गठन किया गया।