सिकंदरा: सहाबापुर में नलकूपों पर अज्ञात चोरों ने किया धावा, कीमती उपकरण चोरी कर फरार, किसानों में दहशत
सिकंदरा थाना क्षेत्र के सहाबापुर गांव के पास बीती रात अज्ञात चोरों ने खेतों में लगे नलकूपों को निशाना बनाकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। घटना का पता सुबह उस समय चला जब किसान खेतों पर पहुंचे। चोरी की जानकारी मिलते ही किसानों में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है।किसान आदित्य कटियार ने बताया कि गांव के किसानों शिवरतन लाल, रामकृष्ण, शिवराज और सागर लाल के खेतों