सारवां: बोलेरो व टोटो टक्कर मामले में कुसुमथर निवासी ने चालक पर तेज़ी व लापरवाही से गाड़ी चलाने का आरोप लगाया, मामला दर्ज
कुसुमथर निवासी मकसूद अंसारी ने सारवां थाने में आवेदन देकर बोलेरो चालक के विरुद्ध तेज गति व लापरवाही से वाहन चलाते हुए टोटो में टक्कर मार दिए जाने से उसमें सवार उनके दो परिजन गंभीर रूप से घायल हो गए थे जिसका इलाज जारी है। दिए गए आवेदन के आधार पर पुलिस ने बोलेरो चालक के विरुद्ध मामला दर्ज करते हुए आगे के जांच में जुटी है।