चच्योट: गडोग नाला से बरनोग सड़क के लिए ₹6.07 करोड़ की स्वीकृति मिली
नाचन विधायक विनोद कुमार ने वीरवार दोपहर 1 बजे चैलचौक में बताया कि "गडोग नाला से बरनोग" सड़क के लिए PMGSY-IV के अंतर्गत 6.07 करोड़ रुपये स्वीकृत हुआ है जिसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद किया।