दलसिंहसराय: रामपुर जलालपुर के चक देवी पोखर में सौंदर्यकरण का घटिया काम होने पर लोगों ने की शिकायत, काम रुका
दलसिंहसराय के रामपुर जलालपुर स्थित चक देवी पोखर के जीर्णोद्धार और इसके सौंदर्यीकरण को लेकर करीब डेढ़ करोड़ की लागत योजना संचालित की जा रही थी जिसमें घटिया निर्माण कार्य को लेकर ग्रामीणों के द्वारा शिकायत की गई जिस पर अमल करते हुए अधिकारी ने जांच की और काम को रुकवा दिया