रामानुजगंज: किसान पंजीयन की समयावधि बढ़ाई गई
रामानुजगंज गुरुवार शासन ने एकीकृत किसान पोर्टल में पंजीयन से संबंधित सभी कार्यों की अंतिम तिथि बढ़ाकर 30 नवंबर कर दी है। किसान अब समिति स्तर पर कैरी फॉरवर्ड, नए पंजीयन, डुबान/वन पट्टाधारी पंजीयन, नॉमिनी व रकबा/फसल संशोधन करा सकेंगे। वहीं तहसील कार्यालय रामानुजगंज से संस्थागत नए पंजीयन, रेगहा/अधिया, संयुक्त खाता पंजीयन व निरस्तीकरण की सुविधा मिलेगी।