भिनगा: पुलिस लाइन भिनगा में SP ने परेड की ली सलामी, फॉरेंसिक किट, बॉडी प्रोटेक्शन किट व PRV वाहनों का किया निरीक्षण
पुलिस अधीक्षक राहुल भाटी द्वारा, पुलिस लाइन भिनगा में परेड की सलामी ली।वहीं फॉरेंसिक किट, बॉडी प्रोटेक्शन किट व PRV वाहनों का विस्तृत निरीक्षण किया ।एसपी ने डायल 112 के वाहन एवं फॉरेंसिक से संबंधित कार्यवाही के बारे में भी विस्तृत जानकारी ली, तथा त्वरित प्रतिक्रिया, सटीक सूचना संप्रेषण और तकनीकी साक्ष्य संकलन में गुणवत्ता बनाए रखने के निर्देश दिए गए।