चौथ का बरवाड़ा: चौथ का बरवाड़ा के आदलवाडा कला में भाई दूज के अवसर पर 38वीं कुश्ती दंगल का हुआ आयोजन
चौथ का बरवाड़ा तहसील के आदलवाड़ा कलां गांव में भाई दूज के अवसर पर 38वें कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया। इस दंगल के फाइनल मुकाबले में कोटा के आदित्य और श्यामोली के मानसिंह संयुक्त विजेता घोषित किए गए। दोनों पहलवानों के बीच मुकाबला बराबरी पर समाप्त हुआ।ग्राम सरपंच विमल कुमार मीणा ने बताया कि आदलवाड़ा कलां में भाई दूज पर कुश्ती दंगल का आयोजन वर्ष 1998 से लगाता