किशनगंज: मीरभीट्टा बस्ती के पास सड़क किनारे मिला युवक का शव, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल
किशनगंज जिले के मिर्विता बस्ती के पास शनिवार को 1बजे सड़क किनारे लावारिस अवस्था में युवक का शव मिलने से परिजन का रो-रो कर बुरा हैं।मृतक के परिजनों का कहना है,मारकर सड़क किनारे फेंक दिया गया है। वहीं परिजन का आरोप है,किशनगंज सदर अस्पताल पहुंचकर अपने आप बीती सुनाई,कहा की फोटो चलाता था।अचानक सड़क किनारे लावारिस अवस्था में सब मिलने से रो-रो कर बुरा हाल है।